Police Encounter: Ghaziabad में Balram Thakur ढेर, 3 पुलिसकर्मी घायल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 07:58 AM (IST)
गाजियाबाद में शनिवार रात को एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अनिल दुजाना गैंग का शातिर अपराधी बलराम ठाकुर मारा गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बलराम अपने साथियों के साथ ईस्टर्न पेरिफेरल के पास से गुजरेगा। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। इस दौरान पुलिस के वाहन में भी गोलियां लगीं। मुठभेड़ में तीन पुलिस कॉन्स्टेबल घायल हुए। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह और स्वात टीम प्रभारी अनिल राजपूत की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी। बलराम ठाकुर जिस कार में सवार था, वह पुलिस के कब्जे में है, लेकिन उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। बलराम ठाकुर पश्चिमी यूपी, खासकर गाजियाबाद और नोएडा में व्यापारियों से रंगदारी वसूलता था। उस पर हत्या, रंगदारी, लूट और डकैती जैसे करीब 34 मुकदमे दर्ज थे। इस मुठभेड़ के बाद बलराम ठाकुर के आतंक का अंत हो गया।