Ghaziabad Juice Urine: Kaawad रूट पर जूस में थूक-मूत्र का आरोप, हंगामा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Jul 2025 11:50 AM (IST)
गाजियाबाद में कांवड़ रूट पर आस्था से खिलवाड़ का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि एक जूस की दुकान में थूक और मूत्र मिलाकर जूस बेचा जा रहा था. यह घटना गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में स्थित Delhi Juice Corner की है. यह दुकान मेरठ रोड पर एक पुलिस चौकी के ठीक सामने है, जहां से बड़ी संख्या में कांवड़िये गुजरते हैं. इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. दुकान में मूत्र से भरी एक बोतल मिलने का भी आरोप है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लिया. खाद्य विभाग ने भी मौके से जूस के नमूने इकट्ठे किए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि "जो पहली प्राप्त हुई इस संबंध में जांच करके अग्रिम पे आधारित कार्रवाई की जाती है."