Lucknow News: तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 08:38 AM (IST)
उत्तर प्रदेश में दो अलग-अलग घटनाओं ने प्रदेश को दहला दिया. पहली घटना गाजियाबाद की है, जहां शनिवार रात पुलिस ने एक मुठभेड़ में अनिल दुजाना गैंग के कुख्यात अपराधी बलराम ठाकुर को मार गिराया. ईस्टर्न पेरिफेरल के पास हुई इस मुठभेड़ में तीन पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुए. बलराम ठाकुर पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे करीब 34 संगीन मामले दर्ज थे. उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वहीं दूसरी ओर, लखनऊ कैंट के बनिया चौराहे पर एक तेज रफ्तार थार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में मोहित और उमेश साहू नाम के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि थार का चालक नशे में था और घटना के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.