Ghaziabad Encounter: UP Police पर हमला, एक सिपाही शहीद, बदमाश कादिर गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ टीवी | 26 May 2025 01:38 PM (IST)
नोएडा पुलिस गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में कादिर नामक बदमाश को पकड़ने पहुंची थी; कादिर पर 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लूट के मामले में वांछित था। जब पुलिस टीम कादिर को गिरफ्तार कर ले जा रही थी, उसी दौरान पास में मौजूद बदमाशों के एक समूह ने पुलिस दल पर पथराव किया और गोलीबारी कर दी, यह घटना एक बारात घर के सामने हुई। इस हमले में सौरभ नामक एक पुलिस सिपाही को गोली लगी, जिन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी मृत्यु हो गई; पुलिस ने कादिर को गिरफ्तार कर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है।