Ghaziabad encounter: 50,000 का इनामी बदमाश Balram Thakur ढेर | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 07:22 AM (IST)
दिल्ली से मिली खबर के अनुसार, गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी बदमाश बलराम ठाकुर मारा गया है। पुलिस के मुताबिक, बलराम ठाकुर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में व्यापारियों से लगातार रंगदारी की मांग कर रहा था। गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके में हुई इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। बदमाशों की गोली पुलिस की गाड़ी में पांच जगह लगी और दो अधिकारियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी लगी है। बलराम ठाकुर के तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि बलराम ठाकुर का आतंक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खत्म हो गया है। पुलिस फरार हुए अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।