Ghaziabad ACP Office Collapse: गाजियाबाद ACP दफ्तर की छत गिरी, SI की मौत
एबीपी न्यूज़ टीवी | 25 May 2025 02:38 PM (IST)
Ghaziabad ACP Office Collapse: गाजियाबाद ACP दफ्तर की छत गिरी, SI की मौत गाजियाबाद के एसीपी दफ्तर में रात को बारिश और आंधी के कारण छत गिरने से एसआई वीरेंद्र मिश्रा की मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह दफ्तर लगभग चार साल पहले बना था। छत में पर्याप्त सपोर्ट न होने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। निर्माण में लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं।