Bihar Election से जुड़ी 5 खबरें देखिए फटाफट अंदाज में । JDU । RJD । BJP । Congress
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Nov 2025 02:28 PM (IST)
बिहार में फाइनल फेज का रण बाकी है...दूसरे दौर के मतदान में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होगी...दूसरे दौर में सबसे दिलचस्प मुकाबला सीमांचल की सीटों पर होने वाला है...क्योंकि यहां वोटों के रण में सिर्फ एनडीए और महागठबंधन के बीच ही टक्कर नहीं हैं...बल्कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी सीमांचल के संग्राम में जमकर ताल ठोंक रहे हैं...सीमांचल की चुनावी लड़ाई में ओवैसी एक बड़ा फैक्टर हैं...यही वजह है कि चाहे एनडीए हो या महागठबंधन...दोनों अलायंस के नेता ओवैसी को टारगेट कर रहे हैं....ओवैसी को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं...लेकिन ऐसा क्यों हैं...हमारी इस EXCLUSIVE रिपोर्ट में देखिए...