Gang War: Disha Patani के घर फायरिंग, Lawrence Bishnoi-Rohit Godara गैंग आमने-सामने
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Sep 2025 01:58 PM (IST)
अभिनेत्री Disha Patani के बरेली स्थित आवास पर 11 और 12 सितंबर को हुई गोलीबारी की घटना ने एक नया मोड़ ले लिया है, जब गैंगस्टर Rohit Godara ने इसकी जिम्मेदारी ली. Godara ने इस फायरिंग को सनातन धर्म और प्रेमानंद जी महाराज एवं अनिरुधाचार्य जी के कथित अपमान का प्रतिशोध बताया. इसी बीच, Lawrence Bishnoi गैंग के सदस्य Hari Boxer ने एक वायरल पोस्ट में Godara को 'नकली सनातनी' करार देते हुए कहा कि उसे पैसे के लिए काम करने की वजह से गैंग से निकाल दिया गया था, जिससे दोनों गैंगस्टरों के बीच 'असली सनातनी' होने का विवाद खड़ा हो गया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है, जबकि दो शूटर मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं और दो अन्य फरार हैं. वहीं दूसरी ओर, गुरुग्राम के सेक्टर 45 में स्थित MNR बिल्डर के कार्यालय पर पांच नकाबपोश बदमाशों द्वारा लगभग 30 राउंड की गई अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है. एक अन्य गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे पैसे के लेन-देन का विवाद बताया है. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है.