Gang Rape: गुरुग्राम में महिला टीचर से गैंगरेप, 4 दोस्त गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 05:30 PM (IST)
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक नामी प्राइवेट स्कूल की विदेशी भाषा पढ़ाने वाली महिला टीचर के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. महिला टीचर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ गुरुग्राम में रहती है. कुछ समय पहले उसकी दोस्ती गौरव नाम के एक युवक से हुई थी. महिला टीचर के अनुसार, गौरव ने ही अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. महिला के मुश्किल से घर पहुँचकर पुलिस से शिकायत करने के बाद यह मामला खुला. शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.