Gandhinagar Clashes: गुजरात के Gandhinagar में हिंसा, आगजनी-तोड़फोड़ से तनाव!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Sep 2025 12:46 PM (IST)
गुजरात के गांधीनगर में सोशल मीडिया पर हुए विवाद के बाद दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया. गांव में दुकानों में आगजनी की गई और तोड़फोड़ हुई. कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया. उपद्रवियों ने अराजकता का माहौल पैदा किया, जिसके निशान आज भी हिंसाग्रस्त इलाके में दिखाई दे रहे हैं. यह घटना नवरात्रि महोत्सव के दौरान हुई. फिलहाल हालात सामान्य बताए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन पूरे इलाके में अलर्ट मोड पर है और पैनी नजर बनाए हुए है. रात में हुई आगजनी की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें आग की लपटें और घना धुआं दिख रहा है. उपद्रवियों ने दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ की और पत्थरबाजी भी की. स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है.