Trailer Fire: Gandhidham-Kandla Highway पर भीषण आग, धू-धू कर जला Trailer!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Aug 2025 12:50 PM (IST)
गाँधीधाम-कांडला हाईवे पर एक ट्रेलर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद की तस्वीरों में ट्रेलर बीच सड़क पर धू-धू कर जलता हुआ दिखाई दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर में अचानक धुंआ उठना शुरू हो गया था। इसके तुरंत बाद ट्रेलर के ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में ट्रेलर में आग तेजी से भड़क गई और पूरा ट्रेलर हाईवे पर जलता हुआ नजर आया। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि कुछ ही समय में ट्रेलर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इस घटना से हाईवे पर यातायात बाधित हुआ और लोगों में दहशत फैल गई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।