Ganderbal Terror Attack: गांदरबल आतंकी हमले में नया बड़ा खुलासा, मौके से मिली MP6 राइफल की गोली
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Oct 2024 11:38 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमलों को लेकर नया खुलासा हुआ है। एबीपी न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस स्थान पर हमला हुआ, वहां से MP6 राइफल की गोली बरामद की गई है। यह राइफल चीन और टर्की में बनाई जाती है, जिससे यह संदेह उत्पन्न हो रहा है कि हमले में शामिल आतंकवादी विदेशी हो सकते हैं। अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार की राइफलों का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा प्रशिक्षित समूहों के द्वारा किया जा रहा है, जो स्थानीय सुरक्षा बलों के लिए चिंता का विषय है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस दिशा में जांच कर रही हैं, ताकि संदिग्ध आतंकवादियों के नेटवर्क का पता लगाया जा सके और उन्हें पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।