G20 Summit: राजघाट पर PM Modi ने कुछ यूं किया मेहमानों का स्वागत
ABP News Bureau | 10 Sep 2023 09:54 AM (IST)
G20 Summit 2023: दो दिवसीय जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुनियाभर के कई नेता और वैश्विक निकायों के प्रमुख शनिवार (9 सितंबर ) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित कई नेताओं का स्वागत किया.
इसके बाद 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की थीम के तहत जी20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र सुबह करीब 10:30 बजे शुरू हुआ. सम्मेलन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत भाषण के साथ हुई. सम्मेलन सर्व सम्मिति के साथ दिल्ली डिक्लेरेशन को भी मंजूरी मिल गई.