G20 Summit 2025: G20 सम्मलेन में PM Modi का संबोधन ड्रग-आतंक के खिलाफ उठाई आवाज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Nov 2025 02:13 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका में पहली बार आयोजित हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार (21 नवंबर, 2025) को जोहन्सबर्ग पहुंचे. जोहान्सबर्ग के नासरेक में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने गर्मजोशी से हाथ जोड़कर नमस्ते करके पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी उसी अंदाज में अभिवादन स्वीकार किया. इस मौके पर भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी का स्वागत युवाओं ने गणपति प्रार्थना, शांति मंत्र और अन्य आध्यात्मिक अर्चनाओं के साथ किया. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें भारत के 11 राज्यों के लोक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए.