Forced Conversion: Dungarpur के Missionary School में Raid, धर्म परिवर्तन और पिटाई का आरोप!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 07:18 AM (IST)
राजस्थान के डुंगरपुर में एक Missionary School पर हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य समेत कई सरकारी विभागों ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान स्कूल में कई खामियां पाई गईं. आरोप है कि हॉस्टल के एक छोटे से कमरे में 30 बच्चों को ठूंस-ठूंस कर रखा जाता था, जिनमें से आठ बच्चे गंभीर रूप से बीमार मिले और उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया. स्कूल की किचन और पानी की टंकी तक में फंगस मिला. सबसे गंभीर आरोप यह है कि बच्चों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जाता था और उनकी पिटाई की जाती थी. प्रशासन ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.