बाढ़ बारिश और भूस्खलन ने इंसानों को बनाया लाचार, हर तरफ पड़ रही कुदरत की मार । Flood
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Aug 2024 01:44 PM (IST)
Ujjain पर टूटा Shipra नदी का कहर, घाट से लेकर सड़क तक सब पानी में डूबा । MP Flood इंदौर, देवास और उज्जैन में लगातार हो रही बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. शिप्रा नदी के घाटों पर पानी आ जाने से जिला प्रशासन ने पूजा अर्चना पर रोक लगा दी है.माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में शिप्रा नदी का जलस्तर और बढ़ेगा. बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद है. सुरक्षा कर्मियों को घाटों पर तैनात कर दिया गया है. अनाउंसमेंट कर घाटों के आसपास रहने वाले लोगों को सचेत किया जा रहा है.