Flood Udate 2025: राजस्थान में बारिश से फिर बिगड़े हालात, जनजीवन अस्त-व्यस्त | Weather
एबीपी न्यूज़ | 22 Aug 2025 10:46 PM (IST)
कोटा में भी मूसलाधार बारिश के बाद हालात फिर से बिगड़ते दिख रहे हैं....जहां पर भारी बारिश के बाद जलभराव लोगों की मुसीबत में इजाफा कर रहा है....कई इलाकों में पानी भरने से लोग परेशान होते दिख रहे हैं....लगातार हुई बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है...कई कॉलोनियों में बारिश का पानी जमा होने से लोगों की दुश्वारी बढ़ गई है....घरों के सामने पानी जमा हो रहा है...ऐसे में गाड़ियां भी पानी में डूबी दिख रही हैं....कुछ दिन पहले भी कोटा में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ते दिखे थे...और एक बार फिर कुछ देर की बारिश के बाद हालात पानी-पानी दिखाई दे रहे हैं...