Flood Rescue: Ayan River में चट्टान पर फंसे युवक को Army ने Drone से बचाया
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Sep 2025 11:34 AM (IST)
आयन नदी के बीच एक चट्टान पर फंसे एक युवक को सेना ने सफलतापूर्वक बचाया। युवक के चट्टान पर फंसने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। सेना को सूचना मिलने पर उसकी टीम मौके पर पहुंची। सेना ने पहले ड्रोन की मदद से हालात का जायजा लिया। इसके बाद ड्रोन के जरिए युवक तक रस्सी पहुंचाई गई। युवक ने रस्सी को अपने शरीर से बांध लिया। किनारे पर खड़े सेना के जवानों ने रस्सी के सहारे युवक को नदी के किनारे खींच लिया। इस बचाव अभियान का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया है। यह वीडियो टीवी स्क्रीन पर भी दिखाया जा रहा है। सेना ने पहले ड्रोन से स्थिति का आकलन किया और फिर रस्सी की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।