Flood news: नदी में रील बनाई, फिर अक्ल ठिकाने आई | Weather news | Kanwar yatra | Romana Isar Khan
एबीपी न्यूज़ | 16 Jul 2025 09:49 PM (IST)
पहाड़ों पर बारिश-बाढ़ अपने रौद्र रूप में हैं.. लेकिन कुछ लोग इतने लापरवाह हैं कि अपनी जान को दांव पर लगाने से बाज नहीं आ रहे... ऐसा ही कुछ देहरादून के विकासनगर में हुआ... जहां पुल पर तेज पानी के बहाव के बावजूद कार सवार ने कार को आगे बढ़ा दिया.... पानी का तेज बहाव देखकर भी कार सवार अंदाजा नहीं पाया कि वो गलती कर रहा है. कार पानी की तेज धार के सामने टिक नहीं पाई.. और देखते ही देखते कार नीचे गिर गई हालांकि गनीमत रही कि कार ऐसी जगह पर गिरी...जहां पानी कम था... और कार वहीं पर जाकर फंस गई । स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार सवार को बाहर निकाल लिया