Flood in India : इन राज्यों में बारिश बनी आफत, दिख गया प्रकृति का रौद्र रूप | Disaster
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Aug 2024 08:02 AM (IST)
देशभर में हो रही तेज बारिश ने सबका जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के कारण पहाड़ों में नदियां उफान पर है. मैदानी इलाकों में सड़कें समंदर बन गई है. कई राज्यों में ऐसे हालात है कि कहीं बस, ट्रक, कारें डूब रहीं है तो कहीं ताश के पत्तों की तरह मकान ढह गए है. आसमानी प्रहार के आगे ना इंसान की चल रही है... ना भगवान की... क्योंकि नदी हो या नाले सब उफान पर है... कहीं गाड़ी बह रही है तो कहीं मकान... बारिश ने सबको बंधक बना लिया है... पानी के प्रतिशोध से उत्तर से दक्षिण तक सब त्राहिमाम कर रहे हैं..