Flood In Gorakhpur: लगातार बारिश से टापू बने गांव, जरूरतों को पूरा करने के लिए नाव का लिया सहारा |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Jul 2024 10:22 AM (IST)
Flood In Gorakhpur: लगातार बारिश से टापू बने गांव, जरूरतों को पूरा करने के लिए नाव का लिया सहारा | ABP News: Gorakhpur News: पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश की वजह से अब उत्तर प्रदेश में कई नदियां उफान पर हैं तो वहीं कई नदियां का जलस्तर खतरे के निशान को भी पार कर गया है. नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद गोरखपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान को पार गई है. बर्डघाट पर राप्ती नदी खतरे के निशान से तीन सेमी ऊपर बह रही है. ज्यादा पानी आने की वजह से जलस्तर में और बढ़ोतरी आ सकती है.