Delhi में नवरात्रि के मौके पर कुट्टू का आटा खाने से 300 लोगों की तबीयत खराब
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 12:50 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के Firozabad में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां कोटला रोड चौराहे पर एक ज्वेलर्स और हलवाई के बीच झाड़ू से उड़ रही धूल को लेकर झगड़ा हुआ. ज्वेलर्स ने अपने बेटों और साथियों के साथ मिलकर हलवाई की दुकान में घुसकर मारपीट की, जिसमें मिठाई बनाने के बर्तनों का भी इस्तेमाल किया गया. इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. हलवाई की शिकायत के बावजूद पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप है, जिससे स्थानीय कानून व्यवस्था पर सवाल उठे हैं. वहीं, महाराष्ट्र के Belagavi में हिंदू संगठनों ने गौमांस ले जाने के आरोप में एक ट्रक को आग लगा दी. रायबाग तालुका के Kudachi कस्बे से Hyderabad जा रहे इस ट्रक को Kagwad तालुका में रोका गया. इस दौरान ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर से मारपीट भी की गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो FIR दर्ज की हैं और आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इन घटनाओं ने दोनों राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति को उजागर किया है.