Tata Ernakulam Express ट्रेन में आग का तांडव! 150+ यात्री थे सवार| Breaking | Andhra Pradesh
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Dec 2025 08:14 AM (IST)
Hindi News: आंध्र प्रदेश में टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस में लगी भीषण आग ट्रेन में आग लगने से एक शख्स की मौत एक्सप्रेस ट्रेन के 2 कोच में लगी थी आग अधिकारियों ने बताया कि दो कोच में आग लगी थी...एक में 82 यात्री थे और दूसरे में 76...फिलहाल एक कोच से टीम ने एक शव बरामद किया है।