Ghaziabad की कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक | Breaking News
ABP News: गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। आग लगने की सूचना मिलते ही गाजियाबाद फायर विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि पास की एक दूसरी गत्ते की फैक्ट्री तक पहुंच गई। जिसको बुझाने के लिए काम शुरू किया गया। बढ़ती आग को रोकने के लिए फैक्ट्री के पिछले एरिया में भी फायर टेंडर की टीम में काम किया और साथ ही आग बढ़कर दूसरी फैक्ट्री में ना लग जाए उसको लेकर भी रणनीति के तहत आज को बुझाने के लिए काम किया गया। पूरी घटना मुरादनगर के गंग नहर पुल के पास दिल्ली मेरठ रोड के पवनपुरी इंडस्ट्रियल एरिया की थी। गाजियाबाद फायर विभाग की तरफ से 12 फायर टेंडर गाड़ियों ने लगातार कड़ी मशक्कत के दौरान आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। गनीमत यह रही कि इस आग की लपेट में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। जानकारी के मुताबिक इन फैक्ट्री में अग्निशमन व्यवस्था नहीं थी जिसके कारण आग लगने के बाद इस पर कब नहीं पाया जा सका था