FIR on Minister: कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान से घिरे मंत्री विजय शाह, हाईकोर्ट में सुनवाई आज
एबीपी न्यूज़ टीवी | 15 May 2025 09:45 AM (IST)
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। कोर्ट के आदेश पर मंत्री विजय शाह पर इंदौर के मानपुर थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताया था, जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ था। आज इस मामले में हाईकोर्ट में सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई होनी है। विजय शाह ने अपने बयान पर माफी मांगी है, "हमारे देश की वो बहन सोफिया को ऐसी राष्ट्रधर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर उन्होंने जो काम किया है वो हमारी सगी बहन से भी ऊपर सम्मानित है