आज पेश हो सकता है फाइनेंस संसोधन बिल, प्रॉपर्टी बेचने पर मिल सकेगी छूट । Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Aug 2024 09:54 AM (IST)
Bangladesh Crisis: भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश अपने सबसे कठिन समय से गुजर रहा है. बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. राजनीतिक और आर्थिक समेत हर तरह से बांग्लादेश में इस समय काफी उथल-पुथल मची हुई है. पूरी दुनिया की नजर अभी बांग्लादेश पर टिकी हुई है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपने पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद सेना ने देश को अपने कमान में ले लिया है. अभी बांग्लादेश में पूरी तरीके से सैन्य शासन है. हालांकि सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है. मोहम्मद युनूस अंतरिम प्रधानमंत्री चुने गए हैं.