Fighter Director Siddharth Anand ने अपनी फिल्म का बचाव किया; बयान के लिए बेरहमी से ट्रोल किया गया | KFH
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Feb 2024 07:37 PM (IST)
iddharth Anand On Fighter: सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनीं फाइटर रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए हैं. फाइटर का ट्रेलर देखकर ही लोग इंप्रेस हो गए थे और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म रिलीज हो गई है और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जितनी उम्मीदें थीं उस पर ये खरी नहीं उतर पाई है. सभी को लगा था कि फाइटर बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाएगी मगर ऐसा कुछ नहीं हो पाया है. वहीं सिद्धार्थ की आखिरी फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही छा गई थी. अब डायरेक्टर ने बताया है कि फाइटर पठान जितनी सक्सेसफुल क्यों नहीं हो पाई.