सांडों की लड़ाई .. बाल बाल बची सिपाही की जान
यूपी में आवारा सांड़ों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है...ताजा मामला वृंदावन से आया है जहां दुकान के बाहर बैठे एक सिपाही की जान पर बन आई..दरअसल दो सांड आपस में लड़ते-लड़ते एक गली में आ गए और इसी गली में एक दुकान पर सिपाही बैठा हुआ था ..जैसे ही उसने सांडो को आते देखा..वो मौके से भाग खड़ा हुआ...वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिसवाला घर के अंदर भाग गया..लेकिन एक सांड दूसरे सांड के हमले से बचने के लिए जैसे ही गली में मुड़ा वो गिर पड़ा...गमीनत रही कि दुकानदार इस घटना में साफ साफ बच गया ...सोचिए अगर सिपाही वहीं मौजूद रहता तो उसकी जान जानी तय थी...बहरहाल बाद में पुलिसकर्मी ने डंडे की मदद से सांड को भगाया...यूपी में आवारा सांड़ों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है...ताजा मामला वृंदावन से आया है जहां दुकान के बाहर बैठे एक सिपाही की जान पर बन आई..दरअसल दो सांड आपस में लड़ते-लड़ते एक गली में आ गए और इसी गली में एक दुकान पर सिपाही बैठा हुआ था ..जैसे ही उसने सांडो को आते देखा..वो मौके से भाग खड़ा हुआ...वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिसवाला घर के अंदर भाग गया..लेकिन एक सांड दूसरे सांड के हमले से बचने के लिए जैसे ही गली में मुड़ा वो गिर पड़ा...गमीनत रही कि दुकानदार इस घटना में साफ साफ बच गया ...सोचिए अगर सिपाही वहीं मौजूद रहता तो उसकी जान जानी तय थी...बहरहाल बाद में पुलिसकर्मी ने डंडे की मदद से सांड को भगाया...यूपी में आवारा सांड़ों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है...ताजा मामला वृंदावन से आया है जहां दुकान के बाहर बैठे एक सिपाही की जान पर बन आई..दरअसल दो सांड आपस में लड़ते-लड़ते एक गली में आ गए और इसी गली में एक दुकान पर सिपाही बैठा हुआ था ..जैसे ही उसने सांडो को आते देखा..वो मौके से भाग खड़ा हुआ...वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिसवाला घर के अंदर भाग गया..लेकिन एक सांड दूसरे सांड के हमले से बचने के लिए जैसे ही गली में मुड़ा वो गिर पड़ा...गमीनत रही कि दुकानदार इस घटना में साफ साफ बच गया ...सोचिए अगर सिपाही वहीं मौजूद रहता तो उसकी जान जानी तय थी...बहरहाल बाद में पुलिसकर्मी ने डंडे की मदद से सांड को भगाया...यूपी में आवारा सांड़ों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है...ताजा मामला वृंदावन से आया है जहां दुकान के बाहर बैठे एक सिपाही की जान पर बन आई..दरअसल दो सांड आपस में लड़ते-लड़ते एक गली में आ गए और इसी गली में एक दुकान पर सिपाही बैठा हुआ था ..जैसे ही उसने सांडो को आते देखा..वो मौके से भाग खड़ा हुआ...वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिसवाला घर के अंदर भाग गया..लेकिन एक सांड दूसरे सांड के हमले से बचने के लिए जैसे ही गली में मुड़ा वो गिर पड़ा...गमीनत रही कि दुकानदार इस घटना में साफ साफ बच गया ...सोचिए अगर सिपाही वहीं मौजूद रहता तो उसकी जान जानी तय थी...बहरहाल बाद में पुलिसकर्मी ने डंडे की मदद से सांड को भगाया...