Chhattisgarh Violence: बलौदा बजार में सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन, कई वाहनों में लगाई आग | Baloda
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 10 Jun 2024 07:14 PM (IST)
Chhattisgarh Violence: बलौदा बजार में सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन, कई वाहनों में लगाई आग | Baloda, Chhattisgarh Protest: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सोमवार को बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर का घेराव किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोग दशहरा मैदान में एक जुट होकर विरोध जता रहे थे कि देखते ही देखते इस प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया. हालांकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. बता दें कि बीते दिनों धार्मिक प्रतीक अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है.