Top News: प्रयागराज में SP कार्यकर्ताओं और पुलिस में भयंकर झड़प, हिरासत में लिए गए रेवती रमण सिंह
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 25 May 2024 10:36 PM (IST)
Top News: प्रयागराज में SP कार्यकर्ताओं और पुलिस में भयंकर झड़प, हिरासत में लिए गए रेवती रमण सिंह...प्रयागराज में करेली के एक पोलिंग बूथ पर एसपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प. एसपी नेता रेवती रमण सिंह को हिरासत में लिया गया. रेवती रमण ने पुलिस पर लगाए बीजेपी की मदद करने के आरोप. वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में प्रियंका और डिंपल यादव का साझा रोड शो...इंडिया गठबंधन के लिए जनता से मांगा समर्थन. पटना से पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा प्रहार...बोले- इंडी गठबंधन वोट बैंक का गुलाम...वहां मुजरा करना है तो करें...लेकिन मैं धर्म के नाम पर नहीं होने दूंगा आरक्षण.