Ferris Wheel Accident: रायसेन मेले में 20 फीट ऊपर अटकी जान, पुलिस बनी 'देवदूत'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Sep 2025 07:14 AM (IST)
मध्य प्रदेश के रायसेन में नवरात्रि मेले के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. प्रसिद्ध खंडेरा मंदिर में लगे झूले की फेरिस व्हील अचानक टूट गई, जिससे पूरा झूला एक तरफ झुक गया. झूले पर सवार ज्यादातर बच्चे और महिलाएं करीब 20 फीट की ऊंचाई पर फंस गए. इस दौरान वहां चीख-पुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए प्रार्थना करते रहे. अचानक पुलिस के जवान देवदूत बनकर मौके पर पहुंचे. अपनी जान की परवाह न करते हुए पुलिसकर्मियों ने झूले पर चढ़कर एक-एक कर सभी लोगों को नीचे उतारना शुरू किया. करीब एक घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी लोग सुरक्षित बचा लिए गए. किसी को कोई खरोंच तक नहीं आई. इस घटना के बाद मेले से झूले को पूरी तरह से हटा दिया गया है.