Farooq Abdullah Interview: फारूक अब्दुल्ला ने बताया कुरान और संविधान में कौन है बड़ा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Feb 2024 11:23 AM (IST)
फारूक अब्दुल्ला ने ABP को दिए खास इंटरव्यू दिया. इस दौरान उनसे जब पीएम मोदी के 400 सीटों के आंकड़े को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, अगर मेरे पास तिलिस्मी चिराग होता तो मैं कह देता कि साहब ये नंबर आएंगे. लेकिन मेरे पास नहीं हैं. इनके पास सब एजेंसी हैं. लेकिन फाइनल फिगर लोगों के पास है. जब चुनाव हो जाएंगे तब पता चल जाएगा कि किसे कितनी सीटें मिलीं.