Farooq Abdullah ने Jammu Kashmir में हो रही आतंकी घटनाओं पर सरकार से पूछे तीखे सवाल
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Aug 2024 10:06 AM (IST)
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर से आतंकवादियों की घुसपैठ और ड्रग्स तस्करी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवादी यहां कैसे आए हैं? वे कहां से आए हैं? कोई तो इसके लिए जिम्मेदार है.सब मिले हुए हैं' वाले बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''मुझे हैरानी है कि इसमें कंट्रोवर्सी क्या है? सवाल इस बात का है कि ये दवाइयां (ड्रग्स) कहां से आ रही हैं. ये आज जो आतंकवादी, मैं समझता हूं कि 200-300 से कम नहीं होंगे. ये कैसे आए? कहां से आए? आसमान से तो नहीं गिरे हैं.''