Farmers Protest Update: दिल्ली कूच की रणनिति को लेकर आज शंभु बॉर्डर पर किसानों की बड़ी बैठक
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Dec 2024 10:46 AM (IST)
किसान दिल्ली कूच को लेकर आज दोपहर शंभू बॉर्डर पर बैठक करेंगे, जहां वे अगला कदम तय करेंगे। इस बैठक में किसान यह निर्णय लेंगे कि अगला जत्था कब दिल्ली कूच की कोशिश करेगा। हालांकि, आज कोई जत्था दिल्ली जाने की कोशिश नहीं करेगा। इससे पहले रविवार को 101 किसानों के जत्थे ने दिल्ली कूच की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे थे, जिससे प्रदर्शनकारियों को वापस लौटना पड़ा। किसान नेता सरकार से अपनी मांगों को लेकर सख्त हैं, और वे अपनी अगली रणनीति पर चर्चा करेंगे, जिससे उनकी आवाज़ को और मजबूती मिले।