PoK Protests: POK में Pakistan Army का जुल्म, 18 मौतें, Emergency की तैयारी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 10:58 PM (IST)
दशहरे के दिन भारत में किसान भारी संकट का सामना कर रहे हैं. बीते दो से तीन दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें कई किसान भी शामिल हैं. पंजाब में बाढ़ के बाद खेतों में कई फीट मोटी रेत की परत जम गई है, जिससे जमीन फसल उगाने लायक नहीं बची है. किसान सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ खुद खेतों को ठीक करने में जुटे हैं. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, कृषि क्षेत्र से जुड़े 10,700 लोगों ने आत्महत्या की, जिनमें 4690 किसान थे. वहीं, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में सरकार और पाकिस्तान सेना के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. महंगाई, बिजली संकट और सेना के जुल्मों से आजादी की मांग को लेकर मुज़फ्फराबाद, रावलकोट, कोटली, मीरपुर, बाग और हवेली जैसे शहरों में प्रदर्शन जारी हैं. इन प्रदर्शनों में अब तक 18 से अधिक लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों घायल हुए हैं. अवामी एक्शन कमेटी के शौकत नवाज ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी है, जो POK में आपातकाल लगाने पर विचार कर रही है.