Faridabad Terrorist: फरीदाबाद में आतंकी साजिश पर पुलिस ने जो बताया हैरान कर देगा | Terrorism
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Nov 2025 04:21 PM (IST)
देश में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए जम्मू कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत बड़ा खुलासा किया है. टेरर मॉड्यूल का खुलासा करते हुए फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया है. संदिग्ध आतंकी डॉ. मुजम्मिल अलफिदा यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था और एक फिजिशियन भी है. हरियाणा पुलिस ने बताया है कि मुजम्मिल के कमरे से 360 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है, जो संभवत: अमोनियम नाइट्रेट हो सकता है. हरियाणा पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले में विस्तृत जानकारी दी है.