Faridabad Terrorist: आतंकियों के टारगेट पर थे ये तीन बड़े शहर, जिनमें Delhi भी थी शामिल | Terror
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Nov 2025 02:00 PM (IST)
फरीदाबाद मेडिकल कॉलेज से बड़ी बरामदगी, डॉक्टर आदिल के लॉकर से 2 AK-47 राइफल और 350 किलो से ज्यादा विस्फोटक जब्त किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच में यह पता चला कि पोस्टर की जांच से शुरू हुई कार्रवाई ने एक बड़ी आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश किया। पुलिस ने तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया और आगे की पूछताछ जारी है। इस छापेमारी में पकड़े गए विस्फोटक और हथियारों की भारी मात्रा ने पूरे इलाके में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया है। अधिकारियों के अनुसार, आने वाले कुछ घंटों में इस मामले में और जानकारी सामने आएगी।