Faridabad में फिर दिखा बेकाबू कार का कहर, टक्कर इतनी भयंकर कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Nov 2025 03:58 PM (IST)
फरीदाबाद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब कार सवार लोग शादी से लौट रहे थे और सड़क पर गाड़ी टर्न ले रहे थे। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे सड़क पर बिखर गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे का फुटेज देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही किस हद तक खतरनाक साबित हो सकती है।