मशहूर डॉक्टर केके अग्रवाल का कोरोना से निधन, Vaccine की दो डोज लेने के बाद भी क्यों हो रही मौत?
ABP News Bureau | 18 May 2021 02:20 PM (IST)
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व अध्यक्ष और पदमश्री से सम्मानित डॉक्टर केके अग्रवाल की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है. केके अग्रवाल के परिवार ने बताया कि उन्होंने कल रात साढ़े 11 बजे आखिरी सांस ली. केके अग्रवाल की उम्र 62 साल थी और वह करीब एक हफ्ते से वेंटीलेटर पर थे. एक सवाल ये भी उठ रहा है कि वैक्सीन को दोनो डोज लेने के बाद भी क्यों हो रही लोगों की मौत? जानिए मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अरविंद कुमार से.