Conversion Racket: पाखंडी 'बाबा' का मायालोक ध्वस्त, गर्लफ्रेंड भी गिरफ्तार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jul 2025 07:38 AM (IST)
जलालूद्दीन उर्फ़ चंगुर बाबा, जो खुद को पीर बताता था, अब कानून के शिकंजे में है. वह मजहब की मंडी चलाता था और धर्मांतरण के धंधे का सरगना बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे 7 दिन की रिमांड पर लिया है, जिससे धर्मांतरण के धंधे के हर राज़ खुलने की उम्मीद है. उसकी हवेली के अवैध हिस्सों पर बुलडोजर कार्रवाई भी हुई है. यह हवेली करीब पांच बीघे के परिसर में है, जिसमें 70 कमरे हैं और इनमें से 40 कमरे अवैध बताए जा रहे हैं. यह गैर कानूनी निर्माण ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर किया गया था. परिसर की घेराबंदी कंटीले तार वाली दीवारों से की गई थी, जिनमें बिजली का करंट दौड़ाया जाता था. अंदर सुरक्षा के लिए जर्मन शेफ़र्ड कुत्ते भी पाले गए थे. हवेली के अंदर संगेमरमर वाले अस्तबल में घोड़े भी पाले जाते थे. उसके मायालोक से संदिग्ध दवाइयाँ और स्पेनिश आयल समेत कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए हैं. उसकी गर्लफ्रेंड नीतू उर्फ नसरीन भी सलाखों के पीछे है और उसे भी 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. अवैध हवेली के हिस्से नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर ही हैं. इस मामले पर सीएम योगी ने कहा कि जो भी ऐसी नापाक मंसूबों को आगे बढ़ाने के लिए साजिश करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.