Fake Godman: PMO का फर्जी ID, Yogi-Ramdev संग नकली फोटो... चैतन्यनन्द का पूरा सच
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 01:34 PM (IST)
यौन शोषण के आरोपी चैतन्यनन्द सरस्वती पर दिल्ली पुलिस के सूत्रों से नए खुलासे हुए हैं। जांच में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का एक फर्जी पहचान पत्र और शिकागो यूनिवर्सिटी की नकली डिग्री मिली है। आरोपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव जैसे बड़े नेताओं और संतों के साथ अपनी तस्वीरें मॉर्फ की थीं, जिनका इस्तेमाल वह लोगों पर रौब डालने के लिए करता था। उसने खुद को राज्य मंत्री (Minister of State) भी बताया था, जिसका प्रमाण फरीदाबाद के एक स्कूल के लेटरहेड पर मिला है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, "सबसे नया खुलासा इस बेरूपिया पर प्रधानमंत्री कार्यालय का फर्जी पहचान पत्र मिला है।" आरोपी एक फर्जी ट्विटर अकाउंट से लड़कियों पर अभद्र टिप्पणियां करता था और एक पाकिस्तानी लड़की से भी बात करता था। वह डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट और खुद को ब्रिक्स का सदस्य बताकर लोगों को धोखा दे रहा था।