Extortion Racket: Raipur के Tomar Brothers की सूदखोरी, करोड़ों की संपत्ति, हथियार बरामद
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jun 2025 01:10 PM (IST)
Extortion Racket: Raipur के Tomar Brothers की सूदखोरी, करोड़ों की संपत्ति, हथियार बरामद छत्तीसगढ़ के Raipur में अंडे का ठेला लगाने वाले Tomar भाई सूदखोरी और संपत्ति हड़पने के आरोप में पुलिस जांच का सामना कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, "मोटे ब्याज दर पर इसके द्वारा कर्जा दिया जाता था और इसके विरुद्ध में बहुमूल्य दस्तावेजों को के रूप में रख लिया जाता था, जिस पर कई घर एवं संपत्ति हुआ करती थी।" छापेमारी में करोड़ों की नकदी, सोना-चांदी, लग्जरी गाड़ियां और अवैध हथियार बरामद हुए हैं, जबकि दोनों भाई Virendra और Rohit Tomar फरार हैं।