Exit Poll 2024: एग्जिट पोल को लेकर विपक्ष का क्या रुख ? | Lok Sabha Election 2024 | ABP News
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 02 Jun 2024 02:06 PM (IST)
ABP News: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद एक्जिट पोल के नतीजे आ गए. अधिकांश एग्जिट पोल में एनडीए की बड़ी जीत के साथ नरेंद्र मोदी की तीसरी बार वापसी और एनडीए की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं. सबसे बड़ा धक्का विपक्ष को बिहार में लगा है, जहां एक्जिट पोल में केवल 3 से 5 सीटें ही इंडिया गठबंधन को दे रहे हैं. ये राजद, कांग्रेस और साथी दलों के लिए बड़ा झटका है, जहां दावा किया जा रहा था कि इस बार बिहार ही मोदी के अश्वमेध के घोड़े को रोकेगा, जैसे आडवाणी के रथ को तेजस्वी के पिता लालू यादव ने रोका था.