Exit Poll 2024 : Maharashtra Election Result से पहले Exit Poll ने सबको चौंका दिया
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Nov 2024 12:06 PM (IST)
ABP News TV | महाराष्ट्र के ज्यादातर एग्जिट पोल इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि महायुति की सरकार बन सकती है। आज दो और एग्जिट पोल सामने आए हैं, जो उन एजेंसियों के हैं जिनका रिकॉर्ड बेहतर माना जाता है। इन एजेंसियों ने कल अन्य एग्जिट पोल से खुद को अलग रखा था और आज अपने आंकड़े जारी किए हैं। इन दोनों एग्जिट पोल्स में बीजेपी गठबंधन की जबरदस्त वापसी के संकेत दिए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिल सकता है, जो विपक्ष के मुकाबले काफी मजबूत स्थिति में दिख रहा है। इन पोल्स से यह भी साफ होता है कि महायुति को जनता का समर्थन मिल रहा है।