भारत आ रहे चीते का पहला EXCLUSIVE VIDEO
ABP News Bureau | 15 Sep 2022 02:55 PM (IST)
भारत में चीते का पुनर्जन्म होने वाला है. दो दिन बाद पीएम मोदी के जन्मदिन पर एमपी के कूनो नेशनल पार्क में विदेश से 8 चीते लाए जाएंगे. इन चीतों को नामीबिया से लाया जाना है एबीपी न्यूज पर सबसे पहले हम आपको दिखा रहे हैं. इन चीतों का भी फर्स्ट लुक जिनका भारत के लोगों को बेसब्री से इंतजार है और इन्हें भारत लाने के लिए जो विशेष विमान नामीबिया पहुंचा है.. इस विमान का आगे का हिस्सा भी चीते की तरह ही है.