क्या डायरी में छुपा है DG की हत्या का सच ? | Hunkaar
ABP News Bureau | 04 Oct 2022 08:48 PM (IST)
DG Prisons HK Lohia Murder Case: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) कारागार विभाग के पुलिस महानिदेशक हेमंत कुमार लोहिया (Hemant Kumar Lohia) की हत्या का मुख्य आरोपी यासिर अहमद (Yasir Ahemad) गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी को कचानक (Kachanak) इलाके से दबोचा है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस रातभर से दबिश दे रही थी. जानकारी के मुताबिक, आरोपी यासिर अहमद कचानक इलाके के खेतों में छिपा हुआ था और फरार होने से पहले उसने अपना मोबाइल फोन फेंक दिया था.