Sambhal Update: संभल में जमीन की खुदाई...सामने आई सच्चाई! | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 22 Dec 2024 11:28 PM (IST)
ABP News TV | संभल में 14 दिसंबर से जारी खुदाई में कुछ ना कुछ मिल रहा है। कई दबे रहस्यों से पर्दा उठ रहा है...पहले मंदिर मिला .... फिर कुएं मिले... तो अब जमीन के नीचे डेढ़ सौ साल से भी ज्यादा पुरानी बावड़ी... भवन का स्ट्रक्चर, सुरंग मिला है... 21 दिसंबर को जब बावड़ी की खुदाई शुरू हुई तो किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि जमीन के अंदर भवन मिलेगा... लेकिन जैसे जैसे खुदाई होती गई... देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई...