परीक्षा पे चर्चा: पीएम मोदी के साथ सेलेब्स देंगे छात्रों को टिप्स
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Feb 2025 11:00 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में छात्रों से संवाद करेंगे. इस बार कार्यक्रम का स्वरूप पूरी तरह से नया होगा. सदगुरु जग्गी वासुदेव, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, बॉक्सर मैरीकॉम, पैरा-शूटर अवनि लेखरा, अभिनेता विक्रांत मेसी और भूमि पेडनेकर जैसी प्रसिद्ध हस्तियां भी छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स देंगी. कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा और इसमें छात्रों के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत के कई रोचक पल देखने को मिलेंगे.