दिल्ली चुनाव में INDIA Alliance में की परीक्षा?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Jan 2025 12:08 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वो दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन करेंगे. अखिलेश यादव ने मंगलवार (7 जनवरी) को कहा, ''आम आदमी पार्टी को समर्थन दूंगा. मंच भी शेयर करूंगा. दिल्ली में आप ही बीजेपी को हरा पाएगी और जो बीजेपी को हराएगी, सपा उसके साथ है. कांग्रेस का साथ नहीं दूंगा.'' बता दें कि आप, कांग्रेस और सपा तीनों ही दल इंडिया गठबंधन में शामिल है. विपक्षी दलों ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबले के लिए लोकसभा चुनाव से पहले इसका गठन किया था. हालांकि विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों का रुख अलग है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और काउंटिंग 8 फरवरी को होगी.