EVM Row: चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर आरोप, Election Commission की निष्पक्षता कसौटी पर।
एबीपी न्यूज़ टीवी | 07 Jun 2025 06:01 PM (IST)
बिहार में संभावित फेरबदल को लेकर राहुल गाँधी के दावों ने चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर एक नई बहस को जन्म दिया है। RJD नेता जयंत जिज्ञासु ने कहा, "पूरी चुनावी प्रक्रिया को लेकर जनता के मन में जो संदेह है और उस शक का आधार ठोस है तो उनके मन का यह संदेह मिटना चाहिए और यह चुनाव आयोग का दायित्व है कि चुनावी प्रक्रिया के ऊपर जनता का भरोसा कायम रहे।" चर्चा में EVM के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग भी उठी, जबकि कुछ वक्ताओं ने पिछले चुनावों में विभिन्न दलों की जीतों का उल्लेख करते हुए इन चिंताओं को निराधार बताया।